“अच्छी यादें बनाएँ””

वक्त कभी किसी का एक जैसा नहीं रहा। वक्त जैसा भी हो अच्छी यादें बनाएँ। ये यादें हमेशा साथ रहेंगी।

अच्छे वक्त की अच्छी यादें, बुरा वक्त काटने में मदद करेंगी। और बुरे वक्त में अच्छी यादें बना, आप का अच्छा वक्त जल्द लौटे ये सुनिश्चित करेंगे।

वक्त अच्छा और बुरा सबके जीवन में आता है, मगर उस वक्त आपका व्यवहार कैसा था, इसके लिए लोग हमेशा आप को याद करेंगे।

आप अच्छे व्यवहार के लिए याद किए जाना चुनेंगे तो आपका वर्तमान, और भविष्य तो सुख शान्ति से परिपूर्ण होगा ही आप एक अच्छे समाज और राष्ट्र निर्माण का हिस्सा होंगे।।

हर्ष शेखावत